नई दिल्ली, मई 29 -- अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने चीन के छात्रों पर सीधा निशाना साधा है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ऐलान किया है कि चीनी छात्रों के वीजा अब आक्रामक तरीके से रद्द किए जाएंगे। इस फैसले को लेकर शिक्षा जगत में हलचल है, क्योंकि यह सीधे-सीधे अमेरिका में पढ़ने आए हज़ारों विदेशी छात्रों को प्रभावित कर सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को कहा कि सरकार "आक्रामक तरीके से चीनी छात्रों के वीजा रद्द करेगी"। यह कदम खास तौर पर उन छात्रों को निशाना बनाएगा जिनका संबंध चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से है या जो अमेरिका के लिए संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे हैं। रुबियो ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए विदेश मंत्रालय होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ...