वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बिशप यूजिन जोसेफ ने कहा कि युद्ध, विस्थापन, आर्थिक असमानता और पर्यावरणीय संकट जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे विश्व को क्रिसमस का संदेश भाईचारे, करुणा और मेलजोल को बढ़ाने की प्रेरणा देता है। वह रविवार को कैंटोंमेंट स्थित बिशप हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु का जन्मदिवस हमें याद दिलाता है कि परमेश्वर हर इंसान के साथ हैं। यह स्मरण कराता है कि ईश्वर विशेष रूप से कमजोर, उपेक्षित और संघर्षरत लोगों के साथ हैं। उन्होंने सभी धर्मों और समुदायों से समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि वाराणसी की कलीसियाएं विश्व भर के ईसाई समुदायों के साथ मिलकर प्रार्थना, सादगी और सेवा भावना के साथ क्रिसमस की तैयारियों में जुटी हैं। 24 दिसंबर की ...