नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत ने बांग्लादेश में होने वाले चुनावों और आगामी सरकार को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा है कि भारत बांग्लादेश में जल्द से जल्द स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के पक्ष में है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत चुनावों में जनता द्वारा चुनी गई किसी भी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है। विदेश सचिव बांग्लादेश से आए पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में विक्रम मिस्री ने कहा, "हम बांग्लादेश की जनता के जनादेश से बनने वाली किसी भी सरकार के साथ काम करेंगे।" गौरतलब है कि बांग्लादेश मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार ने घोषणा की है कि देश में अगले साल फरवरी में चुनाव की प्रक्रिया करवाई जाएगी। विक्रम मिस्री कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चा...