जमशेदपुर, दिसम्बर 21 -- हजरत बादशाह अब्दुल रहीम उर्फ़ चुनाशाह बाबा का 55वां सालाना दूसरा उर्स मुबारक शनिवार को अकीदत, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। उर्स के तीसरे दिन दरगाह परिसर में सुबह से ही जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ सूफियाना माहौल, इबादत और अमन-चैन का पैगाम देखने को मिला। इस दौरान भाईचारे का संदेश दिया गया। शनिवार सुबह 11 बजे चादर और संदल की शाही जुलूस निकाली गई। ढोल-नगाड़ों, नात-ओ-मनकबत और या बाबा की सदाओं के बीच निकले जुलूस में अकीदतमंद बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस दरगाह परिसर पहुंचकर दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर चादरपोशी समारोह में तब्दील हो गई। इस दौरान बाबा की मजार पर चादर पेश कर देश और समाज में अमन, शांति व खुशहाली की दुआ मांगी गई। दोपहर 3 बजे से रात 7 बजे तक लंगर-ए-आम का आयोजन किया गया। शाम 7 बजे से महफ़िल-ए-समा का...