कटिहार, नवम्बर 7 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत बैरिया ग्राम पंचायत स्थित मदरसा इस्लामिया आवेदिया मैदान में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के आगमन को लेकर मनिहारी विधानसभा में सभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को लेकर दोपहर दो बजे से ही मैदान में हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे थे। लेकिन निर्धारित समय पर इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने से भीड़ में नाराजगी फैल गई। कुछ ही देर में नाराज़ भीड़ उग्र हो उठी और कुर्सियाँ, लाइटिंग, बॉक्स, आदि तोड़फोड़ कर दिए। स्थिति बिगड़ने पर कांग्रेस विधायक ने किसी तरह जान बचाई और पास ही स्थित फिरोज़ नामक व्यक्ति के घर में शरण ली। बाद में पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मौजूद प्रशासनिक...