कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कटिहार जिले की महिला वोटर इस बार चुनावी गणित को पूरी तरह बदलने वाली हैं। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 9,83,415 है । जो कुल मतदाताओं का लगभग आधा हिस्सा बनाती है। यानी हर उम्मीदवार की जीत या हार अब महिलाओं के फैसले पर टिकी है। अगर विधानसभावार नजर डालें तो कदवा में 1,31,237, बलरामपुर में 1,63,448, प्राणपुर में 1,47,319, मनिहारी में 1,39,253, बरारी में 1,31,659, कोढ़ा में 1,44,732 और कटिहार विधानसभा में 1,25,767 महिला मतदाता हैं। यानी हर विधानसभा में महिलाएं पुरुष मतदाताओं के लगभग बराबर खड़ी हैं। 2020 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या में 8 से 10 फ़ीसदी हुई है वृद्धि साल 2020 के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या में 8 से 10 ...