कटिहार, अक्टूबर 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं के मोबाइल पर नेताजी की कॉल की बाढ़ आ गई है। कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से किसी नामी नेता की जानी-पहचानी आवाज गूंजती है कि नमस्कार [नाम], आपको आगामी त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं। मतदाता चौंक उठता है कि आखिर इतने बड़े नेता को उसका नाम कैसे पता चला। असल में ये कोई असली कॉल नहीं, बल्कि एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से तैयार वॉयस कॉल है। पहले जहां चुनावी सीजन में रिकॉर्डिंग संदेश भेजे जाते थे, वहीं अब एआई ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह पर्सनल टच दे दिया है। अब मोबाइल नंबर की पहचान के साथ मतदाता का नाम सिस्टम में दर्ज कर दिया जाता है, और वही नाम कॉल के दौरान नेताजी की आवाज में लिया जाता है। मतदाताओं को रोजाना आता है ...