कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि दूसरे राज्यों में या शहरों में सरकारी सेवा में रहने वाले सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 1630 है। सबसे अधिक सेवा मतदाता मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में 440 हैं। जिसमें पुरूष सेवा मतदाता की संख्या 526 तथा महिला मतदाता की संख्या 14 है। कटिहार विधानसभा में 376 जिसमें पुरूष 361 तथा महिला 15, कदवा विधानसभा में कुल 83 जिसमें पुरूष मतदाता 77 तथा महिला मतदाता की संख्या छह है। बलरामपुर विधानसभा में सेवा वोटरों की संख्या 20 है। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 19 तथा महिला मतदाता एक है। प्राणपुर विधानसभा में कुल सेवा वोटर 66 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 64 तथा महिला मतदाता दो है। कोढ़ा विधानसभा में सेवा निर्वाचकों की संख्या 214 है। जिसमें पुरूष मतदाता 201 तथा महिला मतदाता 13 तथा बरारी विधनसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओ...