कटिहार, अक्टूबर 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कटिहार जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन में जिले के चार प्रमुख प्रशिक्षण स्थलों पर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जोरों पर चल रहा है। हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, आदर्श मध्य विद्यालय (बीएमपी-7), उच्च विद्यालय बीएमपी कटिहार तथा सीताराम-चमरिया इंटर/डिग्री कॉलेज कटिहार में क्रमश: पीठासीन, प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 4714 पीठासीन पदाधिकारी हुए प्रशिक्षित अब तक 4714 पीठासीन पदाधिकारी, 3600 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 6049 द्वितीय मतदान पदाधिकारी और 4109 तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रशिक्...