भभुआ, अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश, बक्सर, रोहतास, झारखंड की सीमाओं को जोड़ता है कैमूर शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रहे यूपी-बिहार के अफसर (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से 48 घंटा पहले कैमूर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी। सीमाओं पर सख्त पहरा बैठाकर निगरानी व जांच की जाएगी। चार दिनों पहले यूपी के चंदौली, बिहार के बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ भभुआ समाहरणालय में हुई बैठक में लिया गया था। शराब, कैश, हथियार, मादक पदार्थ व अन्य आपत्तिजनक चीजों की तस्करी रोकने के लिए यूपी-बिहार के अधिकारी सीमाओं पर संयुक्त जांच अभियान चला रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जब चुनाव का समय नजदीक आ जाएगा, तब दुकानदारों को उनके कोटा से कम शराब आवंटित की जाएगी। शराब दुकानों और तस्कर...