पूर्णिया, अगस्त 15 -- धीरज, पूर्णिया एयरपोर्ट। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया से उड़ान भरने की तैयारी तेज हो गयी है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर गुरुवार को नवनिर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि हर हाल में 30 अगस्त तक पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। दिल्ली से सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी समीर सिन्हा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चेयरमैन विपिन कुमार, बिहार सरकार के डेवलपमेंट कमिश्नर (चीफ सेक्रेटरी सिलेक्ट) प्रत्यय अमृत समेत सात सदस्यीय टीम गुरुवार को पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंची। हेलीकॉप्टर से सीधे वह चुनापूर हवाई अड्डा उतरे। जहां पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के बाद नवनिर्माणाधीन टर्मिनल बिल्डिंग में उच्चस्तरीय समी...