दुमका, नवम्बर 14 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। चुनाव संबंधी मैपिंग ऑफ करेंट इलेक्टर 2003 की समीक्षा हेतु प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर के सभागार में गुरुवार को विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी उमेश प्रसाद साह ने किया। इस बैठक में मैपिंग ऑफ करेंट इलेक्टर 2003 मतदाता सूची से कैटेगिरी में मैपिंग की प्रतिवेदन देना है। जिसका जन्म 26 जनवरी 1950 से एक जुलाई 2087 तक हुआ है उसको कैटेगिरी (बी) में रखा जाना है। जिस मतदाता का जन्म एक जुलाई 1987 से दो दिसंबर 2004 तक है उसका कैटेगिरी (सी) में रखा जाएगा। जिसका जन्म 2004 के बाद हुआ है उसका कैटेगिरी (डी) में रखा जाएगा। इसी का मैपिंग कराने की कार्य प्रगति के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर बैठक में बी एल ओ सुपरवाइजर, बीएलओ, जल सहिया, स्वयं सेवक, जेएस...