नवादा, अक्टूबर 12 -- चाय चौपाल : नवादा, हिसं। 2025 विधानसभा चुनाव में नवादा जिला युवा लोकतंत्र बन गया है। यहां युवा आबादी जिले के भविष्य की दिशा तय करने की सबसे बड़ी शक्ति साबित होगी। आज का युवा वर्ग शिक्षा, रोज़गार, पर्यावरण और भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट राय रखता है। यदि यह ऊर्जा मतदान केंद्र तक पहुंचती है, तो यह बदलाव की एक अप्रत्याशित लहर पैदा कर सकती है। हालांकि, अक्सर देखने में आता है कि राजनीतिक उदासीनता, सही प्रतिनिधित्व की कमी और चुनावी प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण युवाओं का एक बड़ा हिस्सा मतदान से दूर रहता है। प्रबुद्ध जनों का मानना है कि युवाओं को न केवल वोट डालने के लिए प्रेरित करना होगा, बल्कि उन्हें राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए भी मंच प्रदान करना होगा। यह भागीदारी ही एक समावेशी, प्रगतिशील और सशक...