दरभंगा, दिसम्बर 21 -- दरभंगा,। समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रड्डी ने कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मानित कर्मियों ने निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपने अनुभवों को भी कर्मियों ने साझा किया। डीएम ने आम चुनाव का सफल संचालन सभी कर्मियों के समर्पण, अनुशासन एवं टीमवर्क का सफल परिणाम बताया। एसएसपी ने कहा कि महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्र...