नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव का प्रचार-प्रसार डीएसबी परिसर में जोरों पर है। दिनभर चुनावी रैलियां और छोटी-छोटी सभाएं होने लगी हैं। शनिवार को कई प्रत्याशियों ने रैली निकाली। वहीं, एबीवीपी ने अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित होने पर मिटाई बांटी। एबीवीपी से तनिष्क को अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट, मोहित पंत, उत्कर्ष बिष्ट, पार्थ साह, मनकरन सिंह, देव चौहान आदि रहे। वहीं, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिनेश चंद्रा ने महारैली निकाली और छात्र-छात्राओं से वार्ता की। यहां कमलेश चंद्र, हिमांशु आर्या, ज्योति प्रकाश, शेखर चंद्र, तिलक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...