अररिया, नवम्बर 2 -- जोकीहाट प्रेक्षक ने विभिन्न बूथों व नियंत्रण कक्षों का किया निरीक्षण करियात चेकपोस्ट का निरीक्षण कर दिये कई निर्देश अररिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक मलारविझी ने आरओ जोकीहाट-सह-अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा के साथ जिले के विभिन्न नियंत्रण कक्षों और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने समाहरणालय स्थित उद्योग भवन में कार्यरत सी-विजिल, 1950, एफएसटी एवं एसएसटी नियंत्रण कक्षों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने करियात चेकपोस्ट का भी निर...