मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। विस चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। केन्द्रीय विद्यालय, गन्नीपुर में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की अपराह्न तीन बजे बीआरएबीयू परिसर स्थित श्री कृष्ण सिंह प्रेक्षागृह में ब्रीफिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...