मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : विधानसभा चुनाव में रिटर्निग ऑफिसर की महती भूमिका को देखते तथा उन्हें आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराने के निमित्त उनके साथ-साथ असिस्टेंट रिटर्निग ऑफिसर को गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को प्रशिक्षित किया गया। ईवीएम/बीवीपैट की भी तकनीकी जानकारी एवं हैंड्सआन ट्रेंनिंग दी गई। अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी राजू कुमार एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिमी सृष्टि कुमारी ने ट्रेनिंग दी। प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग एक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करता है, जो उस क्षेत्र की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का दायित्व संभालता है। नामांकन प्रक्रिया का संचालन, नामांकन पत्रों की प्राप्ति, परीक्षण और वैधता का निर्णय करता है, नामांकन की अंतिम त...