मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव से पूर्व शराब तस्करी रोकने को लेकर सभी जिला पुलिस और उत्पाद विभाग का खुफिया तंत्र मजबूत होगा। मैनुअल और टेक्निकल के अलावा स्थानीय स्तर पर भी खुफिया तंत्र और मजबूत करने की तैयारी है। मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस और उत्पाद विभाग को पत्र भेजकर खुफिया तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया है। इसमें बताया गया है कि शराब तस्कर और स्प्रिट माफियाओं पर अंकुश लगाने में सभी जिला पुलिस और उत्पाद विभाग को मदद मिलेगा। आदेश मिलने के बाद लोकल स्तर पर इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि खुफिया तंत्र मजबूत करने के अलावे सीमावर्ती जिलों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने, चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी में वृद्धि, पूर्व से चिह्नित संदिग्ध जगहों पर लगातार छापेमारी और रेलवे, सड़क ...