लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- पंचायत चुनाव को लेकर भले ही अभी तिथियां तय न हों लेकिन गंवई राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के प्रधानों की शिकायतें तेज हो गई हैं। गांव के विकास कार्यों में मनमानी, भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग लोग शपथपत्र पर शिकायत करके कर रहे हैं। पहले जहां महीने में एक या दो शिकायतें आती थी वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच गया है। शपथपत्र पर आने वाली शिकायत की जांच कराने के लिए डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारी सहित एक तकनीकी अधिकारी की टीम गठित करने का निर्देश दिया है। पंचायत राज विभाग में प्रधानों की शिकायतों के आंकड़े अगर देखे जाएं तो अब तक महीने में एक-दो शिकायतें पहुंचती थी। लेकिन पंचायत चुनाव नजदीक आते देख अब शिकायतें बढ़ गई हैं। प्रधान के खिलाफ शिकायतें शपथ पत्र पर दी जा रही हैं। आंकड़ों के मु...