कटिहार, जून 11 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल मंगलवार को कटिहार पहुंचे। उन्होंने विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट के सतत अद्यतीकरण और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से जुड़ी प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर...