भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय समीक्षा करेंगे। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, भागलपुर के सभी विधानसभा के निर्वाचक निर्वाचन पदाधिकारी, डीसीएलआर, डीएसपी, डीटीओ आदि को बुलाया गया है। बैठक में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं बहाल करने से लेकर शेड का निर्माण और वोटरों को घर-घर पर्ची आदि देने के नियमों को लागू कराने से संबंधित रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...