औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। यह अभियान थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में संचालित हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के सलैया थाना परिक्षेत्र में कानून-व्यवस्था, शांति और भयमुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चाल्हो जोन में छापेमारी तेज कर दी गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। सदोसराय में फ्लैग मार्च किया गया और वांछित अभियुक्तों के घरों पर छापेमारी की गई। चाल्हो पहाड़ के तटीय गांवों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...