मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी, निसं। आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिले में शराब के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। एएलटीएफ व स्वान दास्ता की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जबकि 3000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। वहीं मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इधर, शराब बंदी को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के सभी थाना को ब्रेथ एनालाइजर मशीन की सुविधा दी गई है। इसके तहत संदिग्धों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले भर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नियमों की अनदेखी करनेवाले वाहनों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...