गोपालगंज, सितम्बर 10 -- गोपालगंज। आगामी होने विधान सभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक 12 सितंबर को हथुआ में होगी। जिला जदयू अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक विधान सभा के लिए पार्टी के प्रभारी सहित तय जिम्मेदार व्यक्तियों की बैठक कर उनके दायित्व से अवगत कराया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप स संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू शामिल होंगे। अध्यक्ष ने बताया की इसके लिए बुधवार को जिला मुख्यालय में एक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...