सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित नगर निगम कार्यालय में सीएपीएफ (अर्धसैनिक बल) कोषांग का गठन किया गया है, जो चुनावी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की मॉनिटरिंग करेगा। कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त डॉ. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान जिले में तैनात होने वाले अर्धसैनिक बलों के ठहराव की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शहर के होटलों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बलों की आवाजाही, भोजन, परिवहन और सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएंगी ताकि तैनाती मे...