मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला परिवहन पदाधिकारी डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव ने बताया कि 11 विस में चुनाव के लिए 10 हजार से अधिक वाहन मालिकों को वाहन सौंपने का नोटिस भेज दिया गया है। शेष छह हजार वाहन मालिकों को नोटिस थाने के माध्यम से भेजा जा रहा है। नोटिस में कहा गया है कि समय पर विभाग को चुनाव कार्य के लिए वाहन नहीं सौंपने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएगी। परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा। बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में कानूनी कार्रवाई होगी। इससे पहले सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा जाता था। इस बार कानूनी कार्रवाई संग परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा। बताया कि अगर नोटिस भेजने में थाना स्तर से लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को ले...