छपरा, सितम्बर 14 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए भू, बालू, शराब माफिया, संगठित गिराेहों एवं गैरकानूनी आर्थिक एवं अपराध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) 2024 की धारा 11 के तहत कार्रवाई की मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी गई है।डीएम अमन समीर के आदेश पारित करते ही अब अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। डीएम ने सभी पुलिस अधीक्षकों, सहायक पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत पारित आदेशों का दृढ़ता से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।इसके लिए सीसीए की धारा 11 के मानक संचालन प्रक्रिया का फ्लो चार्ट तैयार किया गया है। इस क्रम में बताया गया कि सीसीए-3 के तहत आए प्रस्तावों में से क...