पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा एवं रूपौली विधानसभा में द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 13 अक्टूबर से होने वाले नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि नामांकन को लेकर मुख्य चौराहे से लेकर अनुमंडल कार्यालय प्रांगण तक पांच जगहों पर बैरियर गेट बनाया गया हैं जहां दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल नियुक्त किए जाएंगे। धमदाहा विधानसभा के उम्मीदवारों का नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा लेंगे वहीं रूपौली विधानसभा के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उस समाहर्ता को बनाया गया हैं‌। प्रत्याशियों के लिए दो अलग-अलग प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं। वहीं दोनों विधानसभा में पांच-पांच हेल्प डेस्क बनाया गया है। नामांकन दाखिला कक्...