मधुबनी, नवम्बर 8 -- जयनगर। खजौली विधान सभा क्षेत्र में दुसरे चरण के मतदान के अब तीन दिन शेष रह गये है। 9 नवम्बर की शाम तक प्रचार थम जायेगा। वहीं 8 प्रत्याशियों ने पुरी ताकत झोक दिया है। शनिवार व रविवार को पार्टियो के बड़े नेताओ का चुनावी कार्यक्रम से वोटरों को अपने अपने पक्ष में प्रभावित करने का सिलसिला जारी है। रोडशो,जनसभा के माध्यम से प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील किया जा रहा है। शनिवार को एनडीए के सम्राट चौधरी, जनसुराज के प्रशांत किशोर समेत अन्य का कार्यक्रम रहा। इधर पार्टी समर्थित सैकड़ो मोबाइल एक्टिंग है। जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अपने अपने पक्ष में लॉबी बाजी कर रहे है। मानो सब जीत रहे है। हर चौक चौराहे पर दल समर्थित लोगो द्वारा जीत व विपक्षी की हार का दंभ भरा जा रहा है। कोई बदलाव के तो कोई पांचवीं बार नीतेशे सरका...