गया, नवम्बर 8 -- गया जी में विधानसभा चुनाव 11 नवंबर को है। नामांकन के बाद से पूरा जिला चुनावी रंग में सराबर हो है। बड़े-बड़े नेताओं की चुनावी सभा और स्थानीय लोगों का प्रचार-प्रसार की धूम मची है। ग्रामीण इलाकों में तो बस चुनाव ही चुनाव। चुनाव का असर बाजार पर दिख रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों की रौनक पिछले करीब पखवारे भर से फीकी पड़ी है। एक तो पर्व-त्योहार की समाप्ति उसपर चुनाव, ऐसी स्थिति में बाजार में ग्राहक कम नजर आ रहे हैं। करीब 30 से 40 फीसदी बाजार प्रभावित है। चुनाव परिणाम यानी 14 नवम्बर के बाद ही मंडी की रौनक वापस आएगी। सबसे ज्यादा पुरानी गोदाम और थोक दवा मंडी की फीकी पड़ी रौनक मगध की थोक मंडी पुरानी गोदाम पर चुनाव का व्यापक असर है। करीब पांच हजार दुकानों वाली विशाल मंडी की रौनक फीकी पड़ी। थोक दुकानों में ग्राहक नदारद हैं। गया जी के ...