पटना, अक्टूबर 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों का भाड़ा तय कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने बाइक, कार और बस तक का किराया तय कर दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के आदेशानुसार किराया वाहन के ईंधन के अतिरिक्त देय होगा। वाहनों की तिथि विशेष के पूर्वाह्न और अपराह्न में अधिग्रहण होने पर क्रमश: पूरे और आधे दिन का किराया दिया जाएगा। परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति प्राप्त है। विभाग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार और जिला परिवहन पदाधिकारी को आदेश की प्रति भेज दी है। स्कूली बसों का अधिग्रहण अधिकतम तीन दिनों के लिए होगा विभाग के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में डेढ़ लाख से अधिक गाड़ियों का उपयोग होगा। जिस जिले की ओर से वाहन का अ...