नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इसी बीच अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने चुनाव की संभावित तारीखों का ऐलान करके विवाद खड़ा कर दिया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने राज्य निर्वाचन आयोग औपचारिक रूप से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया। पाटिल ने कहा कि जिला परिषदों के चुनाव 15 दिसंबर को होने की संभावना है, जबकि नगर निगम का चुनाव 15 जनवरी को हो सकता है। लंबे समय से लंबित महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर एनसीपी नेता के इस बयान के बाद विरोधी पार्टियों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वर्तमान में राज्य की भाजपा नीत सरकार का हिस्सा है। विपक्षी पार्टियां लंबे समय से चुनावो...