हरिद्वार, अगस्त 22 -- हरिद्वार। राकेश टिकैत ने बिहार में वोट काटने पर चल रही राजनीति को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव आयोग तो निष्पक्ष होता था। आज चुनाव आयोग की कोई गरिमा नहीं है। देश में आज वोट कट रहा है और वोट जुड़ रहा है लेकिन चुनाव आयोग कुछ नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में आंदोलन कर रहे विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि देश में विपक्ष ढीला है। जब तक लाठीचार्ज नहीं होंगे, विपक्ष के लोग बीस बीस महीने तक जेल नहीं जाएंगे तब तक कुछ नहीं वाला नहीं है। विपक्ष को बेड और एसी से बाहर निकलना होगा। रेली से कुछ नहीं होने वाला है। बड़ा आंदोलन करना ही पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...