नई दिल्ली, अगस्त 8 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की दस्तावेजों के साथ चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने उनसे शपथपत्र मांगा है। इसी शपथपत्र को लेकर अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर बरसे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में खास वोटरों के नाम काट दिए गए थे। तब चुनाव आयोग को हमने शपथ पत्र के साथ शिकायतें दी थीं। चुनाव आयोग को 18 हजार शपथ पत्र के साथ शिकायतें सौंपी गई थीं। लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। किसी पर कोई एक्शन नहीं हुआ। एक बीएलओ तक नहीं हटाया गया है। नई दिल्ली में संसद भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर 18 हजार वोट डिलीट किए गए थे। यह 18 हजार लोग वोट नहीं डाल पाए थे। शपथपत्र के साथ हमने चुनाव आयोग को इन ब्योरा दिया था। इसके बावजूद किसी भी आ...