दिल्ली, अगस्त 11 -- बिहार में हो रहे एसआईआर और मतदाता सूचियों में कथित धांधली के खिलाफ विपक्षी सांसदों के मार्च को आज रोक दिया गया और फिर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.जानिए क्या है पूरा मामला.बिहार में मतदाता सूची संशोधन यानी एसआईआर के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने की कोशिश की.लेकिन विपक्षी सांसद पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए जैसे ही संसद भवन परिसर के बाहर कुछ दूर पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया.दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए संसद से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर ही बैरिकेड्स लगा रखे थे और वहां से आगे बढ़ने से रोक दिया.पुलिस का कहना था कि विपक्षी सांसदों की ओर से इस मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी.लेकिन पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद समाजवादी पार्टी क...