सोनभद्र, सितम्बर 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार मछुआ समाज के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन के साथ पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां-जहां मछुआ समाज की अधिकता है वहां पर डिजिटल लाइब्रेरी खोला जाएगा। इसका उद्देश्य समाज के युवा अधिक से अधिक शिक्षित व जानकारी हो सकें। प्रदेश के आठ जनपदों में सोनभद्र को भी शामिल किया गया है जहां पर महिलाओं को मछली पालन से व्यापक स्तर पर जोड़ा जाएगा। इसके अलावा महिला कल्याण कोष का निर्माण किया जाएगा। कहा कि विपक्ष के लोगों के पास जब कोई मुद्दा नहीं रह गया तो वह इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। जो लोग आज चुनाव आयोग का विरोध कर रहे ...