मधुबनी, अक्टूबर 7 -- पंडौल। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आ गयी और सोमवार की शाम पंडौल व सकरी प्रखंड क्षेत्रों में जोरदार अभियान चलाया गया। पंडौल बीडीओ मनोज कुमार राय, सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं पंडौल थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चौक- चौराहों, सरकारी भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटाया। यह अभियान पंडौल बाजार, सकरी बाजार समेत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में भी चलाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बी.डी.ओ. मनोज कुमार राय ने कहा कि "चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लि...