पटना, सितम्बर 9 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के पुत्र यशराज पासवान भी चुनावी राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। वे बुधवार को अरवल जिले के कलेर प्रखंड अन्तर्गत बेलाव गांव में दलित सेना की दलित चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। रालोजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ललन चंद्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 2025 विधानसभा चुनाव को देखते हुए महागठबंधन के पक्ष में दलितों को जोड़ना है। कार्यक्रम में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष धनश्याम कुमार दाहा, दलित सेना के प्रधान महासचिव रंजीत पासवान आदि भी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...