प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 21 -- कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ऊगापुर गांव निवासी उदयराज पटेल उर्फ मुलायम ने पुलिस को तहरीर दी। 16 अगस्त की शाम वह बिदासिन चौराहे से बाइक से जैसे ही घर के लिए चला। कुछ लोगों ने उसे एक अस्पताल के पास रोक लिया। उसके रुकते ही कुछ और लोग आ गए। आरोपियों ने लाठी-सरिया, रॉड आदि से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया। उसकी चीख सुनकर आस पास के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते भागे। आरोप है कि गांव के कुछ लोग उससे चुनावी रंजिश रखते हैं। आरोप है कि उन्हीं के इशारे पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया है। पीड़ित उदयराज पटेल उर्फ मुलायम की तहरीर पर पुलिस हिमांशु पटेल उर्फ मोटू निवासी अघिया, सागर शर्मा, सुहेल उर्फ पल्चू, दानिश जोगी, यशराज मिश्रा निवासी कुंडा, अजीत उर्फ कल्लू निवासी खनवारी संग्रामगढ़, आकाश, विकास...