मुरादाबाद, जून 15 -- बकरीद के दिन चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पूर्व प्रधान के तीन बेटों समेत 15 लोगों के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देहात को दी तहरीर में गांव गौधी निवासी जुल्फेकार पुत्र कल्लन ने कहा है कि बकरीद के दिन वे अपने बेटों परवेज, आफताब आलम, फरमान अली और नसीर अली के साथ गांव में इरफान पुत्र सुलेमान के घर पर आयोजित कार्यक्रम में जा रहा थे। आरोप है कि रास्ते में पूर्व प्रधान के बेटों इमरान,सरफराज, इरफान ने देखकर छींटाकशी शुरू कर दी। विरोध करने पर अपने साथियों साकिब,शमीम, फुरकान, नौशाद, निसार,जरीफ, इब्राहीम, जीलानी,मुख्तलिफ,मसकूर और अमन को बुला लिया। आरोपी कारखाने से सरिए लेकर आए और सभी को पीटकर मरा हुआ समझकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित का क...