भभुआ, अक्टूबर 31 -- विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन चुनाव को ले कार्यक्रम के लिए प्रधानाध्यापकों की तय की गई थी जवाबदेही भभुआ, नगर संवाददाता। चुनावी प्रक्रिया के बीच जिले के विद्यालयों में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। समग्र शिक्षा अभियान की देखरेख में आयोजित यह कार्यक्रम एक भारत, श्रेष्ठ भारत की थीम पर आधारित था। विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्र की एकता, अखंडता व समरसता का सशक्त संदेश दिया। स्कूलों में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। लौह पुरुष को नमन करने के बाद प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को अ...