पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर प्रशानिक तैयारी जोर शोर से चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा शनिवार को महानंदा सभागार में पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों के सभी आरओ एवं एआरओ को चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न कार्यों को लेकर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इधर, पूर्णिया जिला में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सफलता-पूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया की सभी आवश्यक तैयारियां ससमय की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। मतदाता चुनाव से संबंधित उक्त नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आम ...