पटना, अक्टूबर 5 -- परिवहन विभाग ने चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए ईंधन खपत की मात्रा तय कर दी है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 50 से अधिक सीटर बसों के लिए हरेक तीन किमी पर एक लीटर तेल दिया जाएगा। 40 से 49 सीटर बसों को चार किलोमीटर पर एक लीटर ईंधन दिया जाएगा। जबकि मिनी बसों को पांच किमी के हिसाब से एक लीटर ईंधन दिया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार टेम्पो व समकक्षीय वाहनों को आठ किमी पर एक लीटर, छोटे कारों को 12 किमी पर एक लीटर तेल दिया जाएगा। एसी छोटे कार को 10 किमी पर एक लीटर, बिक्रम, मैजिक को 14 किमी पर एक लीटर, ऑटो रिक्शा को 20 किमी पर एक लीटर, मोटर साइकिल को 40 किमी पर एक लीटर, भारी माल वाहक वाहनों में ढाई से छह किमी की दूरी पर एक लीटर तेल दिया जाएगा। मिनी ट्रक को छह किलोमीटर पर एक लीटर, हल्का मालवाहक गाड़ियों को 10 ...