मुरादाबाद, जून 6 -- साल 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम सभा और क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पंचायती राज विभाग के निदेशक ने शुक्रवार को पत्र जारी कर गांव की कुल आबादी, जनजाति, अनुसूचित, ओबीसी और सामान्य जाति के लोगों की संख्या पूछा है। 20 जून तक यह विवरण शासन को भेजा जाना है। इसके लिए दो प्रारूप जारी किए गए हैं। साल 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां 643 गांवों में प्रधान का चुनाव हुआ। आठ ब्लॉकों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत के 39 वार्ड के लिए सदस्य चुने गए। साल 2022 में हुए नगर पंचायत के चुनाव के दौरान परिसीमन के बाद गांवों के बदले स्वरूप को लेकर परिसीमन में जुटे विभाग ने साल 2026 के प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए दूसरा पत्र जारी किया है। जिसमें जिले के सभी...