मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- चुनार। तहसील क्षेत्र के चुनार-जलालपुर माफी मार्ग पर स्थित ग्राम सभा रैपुरिया में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करने वालों से रविवार को जमीन मुक्त करा लिया गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जमीन को मुक्त कराया गया। चंदौली जिले के फिरोज व नसीम आदि जमीन व्यवसाय करते हैं। लगभग पांच बीघे जमीन आराजी नम्बर 464 की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष-2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे को मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के 600-700 बीघा खेत गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के बरसात एवं बाढ़ के प्राकृतिक पानी निकलने वाले सौ वर्ष पुराने रोड पर बनी सरकारी पुलिया को बंद कर दिए। पुलिया के निकास को मिट्टी से अवरुद्...