जमशेदपुर, जनवरी 9 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील में सांगठनिक बदलाव जारी रखते हुए चीफ टेक्नोलॉजी और क्वालिटी एश्योरेंस एलपी बिश्वजीत घोष 36 साल से ज्यादा सफर के बाद 1 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह पर चीफ मर्चेंट मिल और न्यू बार मिल रमेश शंकर को उनके अपने लेवल पर चीफ टेक्नोलॉजी और क्वालिटी एश्योरेंस एलपी (डेज़िग्नेट) के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। बिश्वजीत घोष के रिटायरमेंट के बाद 1 फरवरी रमेश शंकर चीफ टेक्नोलॉजी और क्वालिटी एश्योरेंस का पद संभालेंगे। वे चीफ प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी को रिपोर्ट करेंगे और जमशेदपुर से ही काम करते रहेंगे। जबकि चीफ वायर रॉड मिल पंकज कुमार को उनके अपने लेवल पर चीफ मर्चेंट मिल और न्यू बार मिल के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। वह चीफ (मैन्युफैक्चरिंग), लॉन्ग प्रोडक्ट को रिपोर्ट करना जारी रखेंगे और जमशेदपुर से काम ...