बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर कार्यालय एवं परीक्षेत्रीय लेखा कार्यालय बुलंदशहर के बीच नहर कॉलोनी स्थित मैदान में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबले में चीफ इंजीनियर कार्यालय की टीम ने जीत हासिल की। चीफ इंजीनियर कार्यालय की टीम के कप्तान बड़े बाबू सुरेंद्र कुमार शर्मा को बनाया गया, जबकि डिप्टी सीईओ कार्यालय की ओर से संजय दुबे ने टीम की कमान संभाली। टॉस जीतकर सुरेंद्र कुमार शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए परीक्षेत्रीय लेखा कार्यालय बुलंदशहर की टीम 14.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चीफ इंजीनियर कार्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 9.2 ओवर में पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के ...