नई दिल्ली, जुलाई 25 -- दो दिवसीय मालदीव दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के बीच औपचारिक वार्ता हुई है। मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। मालदीव की राजधानी माले पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू के बीच वार्ता रक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। यह वार्ता दोनों देशों के रिश्तों में असहजता के दौर के बाद महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाती है। पीएम मोदी के पहुंचने के कुछ घंटों बाद, मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। मोदी ने सोशल मीडिया पर ए...