नई दिल्ली, अगस्त 20 -- टेस्ला ने आखिरकार चीन के लिए अपने नए मॉडल Y लॉन्ग व्हीलबेस (Model Y Long Wheelbase -LWB) से पर्दा उठा दिया है। यह SUV अब और भी लंबी, ज्यादा लग्जरी और फैमिली-फ्रेंडली हो गई है। सबसे खास बात यह है कि इसमें अब 6-सीटर लेआउट दिया गया है और रेंज भी बढ़कर 751 किमी. तक पहुंच गई है। टेस्ला का यह कदम साफ इशारा करता है कि कंपनी चीन में अपनी खोई हुई बिक्री को वापस पाना चाहती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरलंबा और ज्यादा स्पेस वाला वर्जन नया मॉडल Y L (Model Y L) अब 179 मिमी. लंबा हो गया है, जबकि इसका व्हीलबेस 150 मिमी. बढ़कर 3,040 मिमी. हो गया है। लंबाई अब 4,976 मिमी. और ऊंचाई 1,668 मिमी. है। डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। अब ...